ग्रामीणों ने निर्वाचन आयोग को दिखाया आईना आयोग के दावे पर उठने लगे सवाल - भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएल कांताराव 28 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर दिन भर प्रेस ब्रीफिंग के जरिये भले ही मतदान बहिष्कार की सूचनाओं का खंडन करते हुए शेखी बघारते रहे हो ...लेकिन शनिवार को निर्वाचन आयोग को उस समय बड़ा झटका लगा तब इछावर विधानसभा क्षेत्र के गऊखेड़ी गांव के सात सौ मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की जानकारी दी। चुनाव के दौरान यह शायद पहला मौका होगा जब ग्रामीणों ने विकास न होने की बात को लेकर मतदान का सार्वजनिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया होगा .. गऊखेड़ी गांव के निवासी दौलत राम ने बताया कि सत्तर साल में भले ही प्रदेश में विकास हुआ हो और विकास के नाम पर करोड़ो रूपये का विज्ञापन बांटा गया हो ...लेकिन गऊखेड़ी गांव में विकास आते आते बूढ़ा हो जाता है ...यह गांव कहीं और नहीं बल्कि शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में स्थित है ...लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कभी भी इस गांव में आज तक झांकने भी नहीं गए...गांव में न तो सड़क है न ही सिचाई के साधन और न ही ढंग का कोई स्कूल...अगर गांव में कुछ है तो भू
letest news , politics , politico24x7.com , best news today