2019 में चलेगा मोदी का जादू - भाजपा के तुरुप के पत्ते राजस्थान में कांग्रेस भले ही जीत के सपने देख रही हो, लेकिन बीजेपी आलाकमान ने तय कर रखा है कि पार्टी हथियार नहीं डालने वाली अमित शाह पिछले तीन महीने से संगठन को दुरुस्त करने मे लगे हैं, तो बीजेपी के ट्रंप कार्ड पीएम मोदी की कम से एक दर्जन रैलियों की तैयारी पूरे राजस्थान में कराने की तैयारी चल रही है बीजेपी को भरोसा है कि चाहे लाख सत्ता विरोधी लहर हो, लेकिन लड़ाई तो जीतने के लिए ही होगी - बीजेपी के तुरुप के पत्ते- पीएम मोदी रैलियां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की विकास यात्राएं, तो पिछले कई महीनों से चल रहीं हैं. लेकिन पांच साल की एंटी इंकम्बेंसी को मिटाना राज्य की बीजेपी सरकार के आसान काम नहीं. पार्टी पीएम मोदी का नाम और मोदी सरकार के काम पर ही भरोसा कर रही है. 11,12 नवंबर को राजस्थान के उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली मे होगी. भारी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के आसार हैं, लिहाजा सर फुटव्वल भी तय है. उसे शांत करने के लिए भी वरिष्ठ नेताओं को पहले से ही तैयार रखा गया है।चुनाव प्रचार जब जो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today