जयपुर/उदयपुर, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार दोपहर उदयपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री उदयपुर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से रवाना होकर चित्रकूट नगर स्थित खेलगां व पहुंचीं। उन्होंने खेलगांव में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में मंत्रीगण एवं उच्च अधिकारियों की बैठक ली। श्रीमती राजे ने सभा स्थल का अवलोकन किया एवं जनसभा व अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गृहमंत्री श्री गुलाबचंद कटारिया, जिला प्रभारी मंत्री श्री धनसिंह रावत, पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री यूनुस खान, यूडीएच मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, विधायकगण, संभागीय आयुक्त श्री भवानी सिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक श्री आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर श्री बिष्णुचरण मल्लिक, जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today