रतनगढ़। पुलिस हिरासत में लिए गए चंदन खाती की पुलिस थाने में मौत हो गई। चंदन खाती को जानलेवा हमले के अारोप में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। पुलिस हिरासत में युवक की मौत से जांगिड़ समाज के लोग आक्रोशित हो गए और शव लेने से इनकार कर दिया। करीब 14 घंटे बाद समझाइश के बाद परिजन शव लेने को राजी हुए। मामले मेें अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश चौधरी ने जांच शुरू कर दी है। खाना खाते समय हुई मौत जानकारी के अनुसार राजलदेसर के रामकिशन सैनी ने गत 24 जनवरी को दो जनों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर राजलदेसर के इन्द्र सोनी और चंदन खाती को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान चंदन खाती की देर रात मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, एडिशनल एसपी सुजानगढ़ योगेन्द्र फौजदार और एडिशनल एसपी चूरू केसरसिंह देर रात मौके पर पहुंचे। हालात पर नियंत्रण रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता बुलाया गया। उक्तमौत के मामले में पुलिस का कहना है कि हवालात में खाना खाते समय चंदन खाती को चक्कर आने से उसकी मौत हो गई। एसपी ने सभी अधिकारियों से घटना की जानकारी लेकर थाने म
letest news , politics , politico24x7.com , best news today