जयपुर , 22 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि राज्य में हाथ से मैला ढोने की कुप्रथा को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह कृत संकल्प है। हाथ से मैला ढोने वालों की पहचान कर उनका पुनर्वास कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। डॉ. चतुर्वेदी गुरूवार को अम्बेडकर भवन के सभागार में हाथ से मैला ढोने वाले कार्मिकों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास के लिए गठित राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मैला ढोने वालों की पहचान एवं पुनर्वास कार्य की विस्तार से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा 1220 स्वच्छकारों की सूची प्राप्त हुई है जिनकी अनुजा निगम द्वारा सत्यापन करने पर 577 स्वच्छकार योग्य पाये गये इनमें से 322 में प्रत्येक को एकमुश्त 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई।उन्होंने नगर पालिकाओं, नगर निगमों, रेल्वे स्टेशनों, छावनियों में नियमानुसार सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिये। डॉ. चतुर्वेदी ने अनुजा निगम को स्वच्छकारों को छोटे-छोटे धन्धे शुरू करने के लिए ऋण दिलाने के लिए योजनाओं का व्यापक प्रच
letest news , politics , politico24x7.com , best news today