जयपुर | अमर जवान ज्योति "शहीद स्मारक" परआज देश के वीर शहीदों को नमन किया गया - इस अवसर पर चारों दिशाओं से वन्दे मातरम और भारत माता की जय के उद्घोष से शहीदों को श्रदांजली दी गई साथ ही शहीदो की वीरांगनाओं का भी सम्मान किया गया |चामुंडा सेना राजस्थान द्वारा शहीद मेजर दलपत सिंह , हेफा - हीरो की 99 वींवर्षगाठ पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था इस अवसर पर 30 से अधिक वीरांगनाओं का शाल उढा कर मुख्य अथिति ब्रिगेडियर कर्ण सिंह, कर्नल रवि राठोड ,कर्नल जी .एस चुडावत द्वारा सम्मान किया गया | मेजर दलपत सिंह - मेजर दलपत सिंह भारतीय सेना में जोधपुर से लान्जल के रूप में भारतीय सेना का प्रतिनिधितत्व करते हुवे शहीद हुवे थे उन के सम्मान में ही चामुंडा सेना राजस्थान द्वारा प्रतिवर्ष श्रदांजलि कार्यकर्म रखा जाता है .इजराइल सरकार द्वारा भारतीय वीर शहीदों के सम्मान में बनाये शहीद स्मारको में हेफा - हीरो मुख्य है प्रधानमंत्री मोदी अपनी इजरायल यात्रा के दोरान भी -इजरायल में शहीदों के सम्मान में बनाये शहीद स्मारक पर जा कर मेजर दल पत सिंह हेफा -हीरो ( स्वतंत्रता नायक ) को
letest news , politics , politico24x7.com , best news today