जयपुर | मानसरोवर टू व्हीलर मेकेनिक एसोसिएशन का चतुर्थ वार्षिकोत्सव रिद्धि -सिध्दी स्थित एक होटल में मंगलवार को संपन्न हुआ |इसके मुख्य अथिति महावीर प्रसाद ,दिलीप सिंह , बनवारी लाल बैरवा , देवाश बैरवा , और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे | सभी का एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गया | इस अवसर पर शोध संस्था के अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा ने बताया की इस अवसर पर हमारे साथ नेपाल सरकार उपराष्ट्रपति मुख्य सहलाकर श्री मान महावीर प्रसाद टोरडी ने अपना अमूल्य समय निकालकर इस अवसर पर आये है इससे सभी मेकेनिक भाइयो का तहेदिल से स्वागत व सम्मान किया है , और हम सभी मेकेनिक भाइयो में आपसी सोहार्दय और भाई चारे के साथ मिलकर कार्य करेगे इसका आज सभी मेकेनिक भाइयो ने संकल्प लिया |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today