राहुल गाँधी का कांग्रेस पार्टी का राष्टीय अध्यक्ष बनना तय - राष्टीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज राहुल गाँधी पार्टी मुख्यालय पहुँचे कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता ओ की उपस्थिति में अपना नामांकन का प्रथम आवेदन किया | इस अवसर पर अशोक गहलोत ,अहमद पटेल ,तरूण गोगोई ,शीला दीक्षित,आदी राहुल गाँधी के प्रस्तावक बने | इस दौरान वर्तमान राष्टीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उनके साथ उपस्थित रहे | कांग्रेस अध्यक्ष बनने की कवायद में राहुल गाँधी मात्र इकलौते उम्मीदवार है क्योंकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है और किसी ने भी अभी तक किसी भी अन्य उमीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए कोई पर्चा नहीं भरा है। नये कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा संभवत: 5 दिसंबर amzn_assoc_ad_type ="responsive_search_widget"; amzn_assoc_tracking_id ="politico24x7-21"; amzn_assoc_marketplace ="amazon"; amzn_assoc_region ="IN"; amzn_assoc_placement =""; amzn_assoc_search_type = "search_widget";amzn_assoc_width ="
letest news , politics , politico24x7.com , best news today