निष्पक्ष चुनाव के लिए मीडिया भी रहेगा चुनाव आयोग की गाइडलाइन में - जयपुर | राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सात दलों को राजस्थान में मतदान से 48 घंटे पूर्व दूरदर्शन और आकाशवाणी में प्रचार के लिए समय आवंटित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से किए गए इस आवंटन में सबसे ज्यादा बीजेपी को सबसे ज्यादा 217 मिनट मिले हैं, जबकि कांग्रेस को 171 मिनट का समय आवंटन हुआ है। यह आवंटन इन दलों को विधानसभा चुनाव में मिली सीटों के आधार पर होता है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान से 48 घंटे पूर्व अपनी बातों और नीतियों को आकाशवाणी और दूरदर्शन के जरिये जनता में बताने के लिए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समय आवंटित किया जाता है। इसी कड़ी में भारत निर्वाचन आयोग ने समय आवंटित किया है। — बीजेपी को सबसे ज्यादा मिले 217 मिनट — रेडियो व दूरदर्शन पर 5-5 मिनट का 46 बार और 2 मिनट का एक बार प्रसारण किया जा सकेगा। — कांग्रेस को 171 मिनट का समय आवंटित । वह 34 बार 5-5 मिनट का और 1 बार 1 मिनट का समय ले सकती है। — बीएसपी को 58 मिनट, सीपीआई को 46 मिनट, माकपा को 48 मिनट, तृणमूल कांग्रेस को 45 मिनट, एनसीपी को मिल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today