मोसुल मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए गढ़ी डाटा लीक कहानी- नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की हत्या के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए डाटा चोरी और कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ कांग्रेस के संबंधों की कहानी बनायी है।कांग्रेस अध्यक्ष ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने मोसुल में मारे गए 39 भारतीयों की मौत से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचने के लिए डाटा चोरी करने और कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ कांग्रेस के संबंधों की कहानी गढ़ी है। गांधी ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार के लिए जनता के सवालों का जवाब देना कठिन हो गया था इसलिए इससे बचने के लिए उसने ठोस कहानी तैयार की और यह मुद्दा गायब हो गया। उन्होंने तीखे अंदाज में ट्वीट कर सरकार पर तंज किया। समस्या-इराक में 39 भारतीयों की मौत हुई। सरकार चारों खाने चित। उसका झूठ पकड़ा गया। Problem: 39 Indians dead; Govt on the mat, caught lying. Solution: Invent story on Congress & Data Theft. Result: Media networks bite bait; 39 Indians vanish from radar. Problem sol
letest news , politics , politico24x7.com , best news today