आगरा में कर्मचारी की पिटाई पर विभाग में हंगामा .... [video width="640" height="352" mp4="http://www.politico24x7.com/wp-content/uploads/2017/04/WhatsApp-Video-2017-04-02-at-09.10.58.mp4"][/video] आगरा |मामला बीते वुधबार का है झुलेलाल जयंती के सार्वजनिक अवकाश पर स्टांप विभाग खुला था कर्मचारी मुरारीलाल अवकाश पर था साहब का फोन आया और बोले कार्यालय आओ वह घर से निकला लेकिन जाम में फंस गया देरी क्या हुई साहब आग बबूला हो गये और मुरारीलाल की पिटाई कर दी तहसील सदर निबंधक विभाग में शनिवार के जमकर हंगामा हुआ कर्मचारियों अधिवक्ताओ व दस्तावेज लेखकों ने सहायक (एआइजी)निबंधक निरंजन कुमार के खिलाफ नारेबाजी की इसमे पाँच कार्यालयों में दो घंटे तक कामकाज ठप रहा (डीआइजी) निबंधक के आश्वासन पर विवाद शांत हुआ रिपोर्ट- किशोर कुमार पन्थ आगरा
letest news , politics , politico24x7.com , best news today