जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने जोधपुर की जेल में बंद शंभूलाल रैगर द्वारा जान का कथित खतरा बताने संबंधी वीडियो के वायरल होने बाद जांच के आदेश दिए है। कटारिया ने सोमवार को विधानसभा में संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में अनुसंधान के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। हत्या के आरोप में जेल में बंद शंभूलाल रैगर द्वारा जेल के भीतर बनाए गए वीडियो वायरल में उसने दावा किया था कि उसे एक कैदी से अपनी जान का खतरा है। पिछले साल दिसंबर में पश्चिम बंगाल के मजदूर मोहम्मद अफराजुल को मार डालने के आरोप में जेल में बंद रैगर ने वीडियो में कहा है कि उसे जेल में बंद वासुदेव नाम के कैदी से जान का खतरा है। रैगर ने दावा किया कि वासुदेव पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। जोधपुर केंद्रीय कारागार के प्रशासन ने कहा कि उसने यह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है कि रैगर किस तरह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर वीडियो बनाने में सफल हो गया। प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि हो सकता है कि रैगर ने किसी अन्य कैदी का मोबाइल इस्ते
letest news , politics , politico24x7.com , best news today