Jaipur - Protest Against Inflation - Demonstration against rising inflation with stove, cigarette, lantern and fan जयपुर | राजस्थान नागरिक मंच की अगुवाई में जिलाधीश कार्यालय पर घरेलू गैस सिलेंडर और घरेलू बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों व घरेलू बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ सैकड़ो की संख्या में सिगड़ी,चूल्हा,पंखी और लालटेन को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर "महंगाई मार गई और महंगाई डायन खात जात है" जैसे फिल्मी गानों को सुनकर और "भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर मत दोष लगाओ, महंगाई पर रोक लगाओ" नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। दो घण्टे के विरोध प्रदर्शन के बाद राजस्थान नागरिक मंच की हेमलता कसौटियां के नेतृत्व में रुखसाना उस्मान,सन्तोष पारीक,सरोज बड़ेरिया, रुबीना,अनिता सिंह बड़गुर्जर, आरिफा आदिल,विद्या पंजाबी,राजकुमारी डोगरा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश जयपुर से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today