राजस्थान में गरजे राहुल गाँधी मोदी पर साधा निशाना - जल ,जंगल ,जमीन की बात की जयपुर, 23 अप्रेल। कांग्रेस पार्टी कमजोर लोगों की पार्टी है, हम 15 उद्योगपतियों की पार्टी नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आपके साथ अन्याय किया है। मैं विश्वास दिलाता हूॅं कि हम न्याय दिलायेंगे। उक्त विचार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गॉंधी ने आज बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। जमीन अधिग्रहण पैसा कानून, वनाधिकार आदि की याद दिलाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गॉंधी ने कहा कि हम जल, जंगल और जमीन के लिये काम करेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय योजना से देश के 5 करोड़ परिवारों के खाते में बिना कुछ किये हम 5 साल में तीन लाख 60 हजार रूपये हस्तान्तरित करेंगे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने शासन में आपसे जो छीना है वो हम न्याय योजना से फिर लौटायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमसे इस योजना के बारे में पूछती है कि पैसा कहॉं से आयेगा, तो मेरा कहना है कि हम यह पैसा चोरों से एकत्रित कर गरीबों में बांट देंगे। राहुल गॉंधी ने कहा कि कर्ज जमा नहीं होने पर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today