बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने आज लालू यादव को सजा सुनाई | बिहार | बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले आज सी बी आई की विशेष अदालत ने बिहार की राजनीती के दिग्गज बाहुबली नेता लालू यादव को साढ़े तीन साल की सजा सुना दी साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया | बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में देवघर कोषागार से 89.27 लाख की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव को यह सजा सुनाई गई। सीबीआइ की विशेष कोर्ट में जज शिवपाल सिंह ने यह फैसला सुनाया। [caption id="attachment_4355" align="alignright" width="347"] s ne[/caption] अब लालू यादव को जमानत के लिए उपरी अदालत में जाना होगा | लालू यादव की और से उनके वकील ने सजा में नरमी बरतने की अपील की गई लेकिन जज शिवपाल ने अपने आदेश पर कायम रहे | लालू यादव के अलावा पीएससी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा को इसी मामले में सात साल की सजा और बीस लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई गई है। साथ ही आरके राणा को 3.5 वर्ष की सजा और 10 लाख जुर्माना, महेंद्र, राजाराम, सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार को भी 3.5 वर्ष और पांच लाख के जुर्म
letest news , politics , politico24x7.com , best news today