नई दिल्ली । यूपी समेत पांच राज्यों में से चार में सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज एनडीए की बैठक बुलाई है। बैठक में प्रधानमंत्री सबका साथ ‘सबका विकास का नारा’ एक बार फिर बुलंद करेगे। साथ ही अपने पसंदीदा राष्ट्रपति पर मुहर लगवाने की कोशिश करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोशिशें जारी- सोमवार की बैठक में देश भर के 32 राजनीतिक दल शामिल होंगे। इनमें कुछ ऐसे दल भी हैं जो चाहे एनडीए में शामिल न हों, मगर बीजेपी के साथ सत्ता में या तो हिस्सेदा र हैं या फिर उन्होंने मिल कर चुनाव लड़ा है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार बैठक में आने वाले राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है जिसके लिए बीजेपी साझा रणनीति बनाना चाहती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। खबरों की गर मानें तो राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का ना
letest news , politics , politico24x7.com , best news today