जेएनयू छात्र कृष्णन की ख़ुदकुशी पर उसके पिता ने कहा कि " कृष्णन का शव देखने के बाद में न ही मानता की उसने आत्महत्या की होगी |फोटो में उसके घुटने और पैर मुड़े हुवे थे और जमीन को छु रहे थे " उन्होंने इस मामले की सी बी आई जांच की माँग की है | गोरतलब है की विश्विधालय में यह दूसरे दलित छात्र ने विश्विधालय के प्रोफेसर्स पर भेद भाव और दलित होने के कारण प्रोफ़ेसर द्वारा मानसिक प्रताड़ित किये जाने पर ( कृष्णन) ने मजबूर हो कर आत्मा हत्या जैसा कदम उठाया | इस से पहले हैदराबाद विश्विधालय में भी कुछ इसी तरह रोहित वेमुला जो की दलित छात्र था उसने भी विश्विधालय पर इस तरह के आरोप लगाये थे और आत्महत्या की थी | जब से मिडिया और सामाजिक संघटनो ने विश्विधालय ओं पर आरोप लगाया है की दलित छात्रों पर होने वाले भेद भाव और वाईवा में दलित छात्रों को फेल करने और थिसिज को रोक देना और कुछ ऐसे कारण है जिनसे दलित छात्रों का अ प्रत्क्षय रूप से शोषण हो रहा है | सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है और दलित छात्रों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today