जयपुर | सम्पर्क संस्थान के तत्वावधान में कवयित्री रेनू शर्मा द्वारा संपादित काव्य-संग्रह'शब्द मुखर है'का विमोचन रविवार को होटल सफारी में आयोजित किया गया | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज०साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ०इंदुशेखर तत्पुरुष व कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तथा बीकानेर विश्विद्यालय के कुलसचिव श्री मनोज शर्मा ने की । साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश ज्ञानविहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन श्री सुनील शर्मा जी,सम्पर्क संस्थान के महासचिव श्री विमल चौहान ,राजस्थान लेखिका संस्थान की अध्य्क्ष श्रीमती वीना चौहान तथा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ०नरेंद्र शर्मा व नंद भारद्वाज जी के साथ ही संपादक रेनू शर्मा संपर्क अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने काव्य- संग्रह 'शब्द मुखर है' का विमोचन किया। इस अवसर पर संपादक रेनू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर की तीस नवोदित कवयित्रियों के साथ सांझा काव्य-संग्रह निकालकर आज के इस भौतिकवादी युग में जहाँ लोग एकाकी जीवन जी रहे है,राग-द्वेष बढ़ रहे है,ऐसे में देशभर की चर्चित ए वं नवोदित कवयित्रियों का एक साथ जुड़ना आपस
letest news , politics , politico24x7.com , best news today