अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने दावा किया कि प्रदेश की अजमेर व अलवर लोकसभा सीट तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट भाजपा बहुत बड़े अंतर से जीतेगी। उन्होंने आज यहां पत्रकार वार्ता में कहा कि इस जीत के आधार के पीछे संगठन की मजबूती, बूथ मैनेजमेंट तथा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के विकास के साथ साथ जनता का रुझान पार्टी की ओर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्ववीहिन, मुद्दाविहीन तथा दृष्टिकोणविहीन पार्टी है तथा मतदाता उसकी मनोदशा समझ चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का राजस्थान को बहुत बड़े पैमाने पर लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में पहली बार सरकार ने अपने कामों का आंकलन जनता के बीच पहुंच कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जहां गैस की सब्सिडी 1 करोड़ 25 लाख लोगों ने छोड़ी व 13 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाने का काम भाजपा सरकार में हुआ है। उन्होंने अजमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो भामाशाह कार्ड को तोडक़र फेंक देंगे। उन्
letest news , politics , politico24x7.com , best news today