गुजरात | दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है वो गुजरात के वड़गांव से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनके इस एलान के बाद से ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्योंकि वड़गांव सीट पर कांग्रेस के मनिभाई वाघेला पहले से मैदान में हैं और वो मज़बूत उम्मीदवार माने जाते हैं | जिग्नेश मेवाणी ने गैर भाजपाई दलों से अपने खिलाफ उम्मीदवार न उतारने की अपील की है , उनका कहना है कि आंदोलनकारी साथियों और युवा वर्ग की ये ख्वाहिश थी कि हम इस बार फासीवादी भाजपाइयों का सड़क के साथ-साथ चुनाव में भी मुक़ाबला करें और दबे-कुचले तबक़ों की आवाज बनकर विधानसभा पहुँचे | पिछले 22 साल से गुजरात में जो तानाशाही चल रही है, उसके सामने ऊना से लेकर अब तक हमने जो संघर्ष किया है , जो माहौल बनाया है, उससे न केवल गुजरात लेकिन पूरे देश की जनता वाकिफ है.”जिग्नेश ने कहा है कि वो जिन मुद्दों को लेकर संघर्ष करते आए हैं, उन्हीं मुद्दों की बात करने के लिए और इसी आवाज़ को बुलंद करते हुए गुजरात विधानसभा में भी जाएंगे. जिग्नेश की इस घोषणा के बाद राजनीति और गरमा गई है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today