दिल्ली | जंतर-मंतर पर एक महीने से ज्यादा वक्त से विरोध-प्रदर्शन करने रहे तमिलनाडु के किसानों का धैर्य शायद अब जवाब दे चुका है। किसानों ने शनिवार को अपना विरोध जताने के लिए पेशाब पिया। किसानों ने अब रविवार को मानव मल खाकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के किसान केंद्र से कर्ज माफी और वित्तीय सहायता की मांग के साथ धरने पर बैठे हैं। सूखे के कारण उनकी फसल मारी गई है। इन किसानों की मांग है कि सरकार उनके लिए सूखा राहत पैकेज जारी करे | इस बारे मे सूचना पहले से ही दे दी गई थी। फिर भी सरकार ने ध्यान नही दिया। फिर भी माँगे नही मानी गई तो रविवार को इपना मल खा कर प्रदर्शन करेगे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today