मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनवाने तक की रणनीति......... किशनपोल और हवा महल सीटों से चुनाव लङवाने की तैयारी गहलोत ने जयपुर फतह करने के लिए महेश जोशी और अश्क अली टाक को सम्भलाया मोर्चा - सूत्र ----------------------------------------------------------- जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी और अश्क अली टाक को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खासमखास समझा जाता है। महेश जोशी जयपुर शहर लोकसभा सीट से सांसद और यहाँ की किशनपोल विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। अश्क अली टाक फतेहपुर से विधायक, राज्य सरकार में मन्त्री और राज्यसभा सांसद रहे हैं। दोनों ने ही छात्र राजनीति से अपना कदम सियास [caption id="attachment_8562" align="alignright" width="400"] ashok -gehlot[/caption] त की दहलीज पर रखा था। दोनों कांग्रेस के मंजे हुए नेता हैं। अश्क अली टाक फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से दावेदार हैं और 2008 का चुनाव वे किशनपोल से लङ चुके हैं। सियासी गलियारों की उच्च चौपालों पर चर्चा है कि गहलोत ने जयपुर को फतह करने के लिए अपने इन विश्वसनीय महारथियों को मैदान में उतार दिया है। कांग
letest news , politics , politico24x7.com , best news today