जयपुर | बसपा सुप्रीमो मायावती को राज्य सभा से इस्तीफे के बाद उसका असर अब जमीनी स्तर पर भी दिखने लगा है ज्ञात हो राज्य सभा में मायावती जी को सहारनपुर घटना पर स्पीकर द्वारा मात्र 3 मिनिट का समय दिए जाने पर , मायावती ने कहा था की वर्तमान समय में दलितों को वर्त्तमान सरकार निशाना बनाकर मार -काट कर रही है और में उस दलित समुदाय की बात राज्य सभा में रख न सको ऐसा नही हो सकता है | में दलितों और पिछड़े लोगो के हत्याचार के खिलाफ बोलूगी और अगर वर्तमान स रकार मुझे अपनी बात रखने का अधिकार नहीं देती तो में राज्य सभा से तत्काल इस्तीफा देती हो | उसके बाद से बसपा के कार्यकर्त्ता में भारी आक्रोश है और उसी कड़ी में आज जयपुर में कलेक्ट्री सर्किल में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया | इस अवसर भारी संख्या में भीड़ मोजूद रही , मुस्लिम महिला ओ में अधिक संख्या में उत्साह दिखाया | इस पर मुस्लिम समुदाय की महिला ओ ने कहा की राजस्थान में बीजेपी सरकार दलितों ,मुस्लिमो को निशाना बनाकर हत्याचार कर रही है ,बीजेपी सरकार अमीरों की सरकार है ,हमारे लिए तो बसपा सरकार में यूपी में अच्छा काम किया था अब हम चाहते है की राजस्थान मे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today