जयपुर शहर के नागरिकों ने लिया पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प -
"A Dialogue for Communal Harmony" Citizens of Jaipur city took pledge to maintain communal harmony in the presence of Police Commissioner जयपुर 28 अगस्त 2019 | राजस्थान नागरिक मंच की पहल पर जयपुर शहर के प्रबुद्ध व अमन चैन पसन्द नागरिको द्वारा "एक संवाद साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। [caption id="attachment_9971" align="alignnone" width="858"] पुलिस कमिश्नर महोदय - श्री आनंद श्रीवास्तव जी आपसी सोहार्द - सद्भावना पर बोलते हुयें -[/caption] राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसन्त हरियाणा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया - कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जयपुर शहर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि " साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे व किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हमे मुख्यतः तीन बातो को ध्यान रखना होगा - प्रथम, किसी भी प्रकार की अफवाहों को बिना पुष्टि के विश्वास नही करना, युवा पीढ़ी को नियंत्रित करना व उनकी निगरानी करना कि कहि व गलत कार्यो व गलत संगत में लिप्त तो नही है, तीस