देश की संसद बनाम धर्म संसद "अभिव्यक्ति की आजादी " संसद - सांसदों ने लगायें देवी -देवताओं के नारे , यही हमारे देश के संविधान की खूबसूरती है "अभिव्यक्ति की आजादी " [caption id="attachment_9847" align="alignnone" width="837"] सा भार[/caption] नई दिल्ली | देश की संसद में आज का दिन कुछ ख़ास नज़र आया क्योकि देश के निर्वाचित सांसदो ने शपथ ग्रहण की | संसद का पहला दिन शपथ ग्रहण के नाम रहा सबसे दिलचस्प बात यह रही की " भारतीय संविधान के हिसाब से शपथ में संविधान की प्रति आस्था व् ईश्वर के नाम पर ली जाती है लेकिन इस बार कुछ ख़ास रहा - भाजपा को इन लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत मिला है इसके साथ ही भाजपा अपनी हिंदुत्व वाली छवि के रूप में जानी जाती है जब भाजपा के सांसद शपथ लेने पहुंचे तो " जय श्री राम - वन्दे मातरम् " के नारे लगा रहे है जब हेदराबाद सांसद औवेसी शपथ लेने जा रहे थे तो भाजपा के सांसदों ने टिप्पणी करते हुयें - जय श्री राम - वंदेमातरम् के नारे लगाने लगे | सांसद ओवेसी ने भी अपनी शपथ उर्दू भाषा में ली साथ ही " जय भीम -
letest news , politics , politico24x7.com , best news today