फिल्म लेला मजनू का प्रोमोशन जयपुर में - जयपुर | साजिद अली निर्देशित फिल्म "लेला मजनू " जिसके कहानीकार इम्तिआज़ अली एवं प्रोडूसर एकता कपूर है जिसका प्रमोशन आज जयपुर शहर में किया गया | मीडिया से रूब -रु होते हुए इम्तिआज़ अली ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया फिल्म में न्यू कर्मस ने काम किया है , मीडिया के कुछ सवालों के जवाब में इम्तिआज़ अली असहज रहे , एक मीडिया कर्मी ने इम्तिआज़ अली से सवाल किया की आप ने पूर्व में बनी ऋषि कपूर की फिल्म "लेला मजनू" देखी है तो इम्तिआज़ ने कहा की उन्होंने वह फिल्म नहीं देखी है इसके बाद दुसरे सवाल पर इम्तिआज़ उखड गए जब उन से पूछा गया की आप की फिल्म के दर्शक कोन होगे तब इम्तिआज़ ने प्रेस - कांफ्रेस ख़त्म कर दी उसके बाद आयोजकों ने मीडिया कर्मियों से अपशब्द कहे ,जिसके बाद स्थिति असज हो गई |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today