कांग्रेस के प्रत्याशी श्री इकरामुद्दीन 7 हजार 531 मत लेकर विजयी - [caption id="attachment_2281" align="alignleft" width="136"] s net[/caption] जयपुर,06 अक्टूबर। जयपुर नगर-निगम के वार्ड 76 के उप-चुनाव का परिणाम शुक्रवार को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में सम्पन्न मतगणना के बाद घोषित कर दिया गया। मतगणना में कुल 3 राउंड हुए। इसके पश्चात् रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जयपुर (प्रथम) श्री आशीष कुमार ने परिणाम घोषित किया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री इकरामुद्दीन 7 हजार 531 मत लेकर विजयी घोषित हुए। उनके निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के श्री अशोक कुमार अग्रवाल को 2 हजार 340 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशी श्री अनवर खां को 741 तथा एनसीपी के श्री नवाब शरीफ को 57 मत प्राप्त हुए। जबकि 41 मतदाताआें ने नोटा का प्रयोग किया। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि इस उप-चुनाव में 10 हजार 710 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना में सभी मत वैद्य पाए गए। चारों प्रत्याशियों को कुल मिलाकर 10 हजार 669 मत मिले जबकि
letest news , politics , politico24x7.com , best news today