" जल ही कल है " जयपुर | होली के पावन पर्व पर समाजसेवी व् अमृत ग्रुप के राजन सरदार ने जल का महत्व बच्चों को बताते हुए जल रहित होली खेलने का संदेश दिया है | कार्यक्रम में राजन सरदार ने 100 से अधिक बच्चों को गुलाल भेंट की उन्होंने बच्चों को बताया कि केमिकल वाले रंगों और पानी से त्वचा को नुकसान होता है अतः जल ही कल है को ध्यान में रखकर सुखी हर्बल गुलाल से होली खेलने से ना तो त्वचा को नुकसान होता है और ना ही पानी की बर्बादी इस अवसर पर समाज सेविका गीता देवी जसवंत सिंह एवं मदन लाल जाट ने बच्चों को मिलजुल कर रहने का संदेश दिया और "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" का नारा दे दिया
letest news , politics , politico24x7.com , best news today