मुख्यमंत्री अब किसान का बेटा - बेनीवाल [caption id="attachment_8482" align="alignleft" width="411"] hanuman beniwal[/caption] जयपुर | लंबे समय से भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार करने वाले खिवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने आज अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है हालाकिं अभी उन्होंने पार्टी का नाम सार्वजानिक नहीं किया है , बेनीवाल ने आज प्रेस कान्फेंस में कहा की आगामी 29 अक्टूबर को जयपुर में 15 लाख लोगों के साथ ऐतिहासिक रैली करने जा रहे है उसी दिन वह राजस्थान में अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी करेंगे | बीजेपी - कांग्रेस पर हल्ला बोल - निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने किसानों का कर्ज माफ़ी , बेरोजगारी ,महंगाई ,बिजली ,वादा -खिलाफी ,आदी मुद्दों पर सत्ताधारी भाजपा व् मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर कई वादाखिलाफी व् भ्रष्टाचार के आरोप लगाये है | कांग्रेस में तो कुसी की लड़ाई - बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री कौन मुद्दे पर मजाकिया चुटकी ली , उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता तो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे है लेकिन यह याद रहे की राजस्था
letest news , politics , politico24x7.com , best news today