जयपुर | राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार दोपहर हाईवे पर यात्रियों से भरी एक चलती बस में आग लग गई. जिले के मानपुर की पुलिया पर हुए इस हादसे में लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. यह आग तब लगी जब राजस्थान हाईवे के ओवर ब्रिज के ऊपर से गुजर रही थी. आग लगने के साथ ही बस में अफरातफरी मच गई, यात्री चलती बस से कूदने लगे. वहीं ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए समय रहते बस को रोकने में कामयाबी हासिल की और सभी यात्री स -कुशल बाहर आ सके.यह बस दौसा डीपो की बताई जा रही है. हादसे के समय बस भरतपुर की ओर से दौसा आ रही थी. सूचना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. बताया जा रहा हैं कि आग सम्भवत इंजन के अधिक गर्म जाने के कारण लगी है. लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई हैं |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today