दिल्ली | दूरसंचार नियामक कंपनी TRAI ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे अब 29 दिसंबर से आपका टीवी देखना महंगा हो जाएगा। ट्राई ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोतरी कर दी है। नए नियमों के अनुसार अब फ्री-टू एयर चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा। नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे। चैनल के एमआरपी की जानकारी यूजर गाइड में - लागू हाने वाले नियमों के अनुसार दर्शक जितने चैनल देखना चाहेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा। DTH और केबल ऑपरेटर्स को प्रत्येक चैनल के लिए तय MRP की जानकारी अपनी यूजर गाइड में देनी होगी। प्रत्येक DTH कंपनी और केबल ऑपरेटर को यह नियम मानना होगा। नियम नहीं मानने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। गांव के लोगों पर पड़ेगा असर - इसका सबसे ज्यादा बोझ उन गरीब और गांव में रहने वाले दर्शकों पर पड़ेगा, जो केवल फ्री-टू एयर चैनल देखते हैं। अभी दूरदर्शन के डीटीएच पर सभी चैनल देखने के लिए लोगों को पैसा नहीं देना पड़ता है। इसके साथ ही अन्य निजी कंपनियों के डीटीएच पर फ्री-टू एयर चैनल अभी तक आधी कीमत में देखने को मिलते हैं। इसके चलते पेड चैन
letest news , politics , politico24x7.com , best news today