सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि को 10 जुलाई 2017 तक बढ़ा दिया गया है। निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों के शिक्षा सत्र 2016-17 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थी भी कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत जयपुर शहर एवं कोटा शहर में विभागीय छात्रावासों में आवासरत 500-500 विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का निःशुल्क कोचिंग योजना में चयन किया जाना है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today