देश भाईचारे व् आपसी सोहार्द से चलेगा - कट्टरपंथ से नहीं - जयपुर | जयपुर स्थित कर्बला मैदान में आज " देश बचाओं - दस्तूर बचाओं कांफ्रेस " का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यवक्ता के रूप में डीयू से प्रोफ़ेसर अनुपुर्वा नन्द , मौलाना तौकीर रजा खान , जाट समाज के प्रादेशाध्य राजा राम मील , दलित - मुस्लिम एकता मंच प्रादेशाध्य अब्दुल लतीफ़ आरको , आप पार्टी से रामपाल जाट , सामाजिक कार्यकर्ता कविता श्रीवास्तव , मान चंद खंडेला , नासिर खान आदी वक्ताओं ने अपने विचार रखे | वक्ताओं ने देश में वर्तमान समय में क़ानून व्यवस्था व् भीड़ तंत्र द्वारा " म़ोब लिंचिंग " जैसी घटनाओं पर विस्तार से अपने विचार रखे - प्राफेसर अपूर्वा नन्द ने कहा की देश में आज लॉ एंड आडर फ़ेल हो रहा है देश को बाटने में लोग लगे है जिनको वर्तमान सरकार आश्रय दे रही है आज सरकार का राज कम और भीड़ राज ज्यादा है आज देश में आजादी जैसे शब्द को भी देशद्रोही माना जाने लगा है आख़िर आज हमारा भारत देश किस दिशा में जा रहा है और आखिर क्यों - आज तबरेज की हत्या पर देश में दो भागो में बट गया है आखिर ऐसे अपराधों पर भी राजनीति होने लगी है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today