जयपुर। सिंन्धी कैंप थाना पुलिस ने शुक्रवार को होटलों में जाकर होटल मालिक को धमकाकर रुपए ठगने वाले चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अबरार अहमद (21) निवासी ब्रह्मपुरी, रहजान (40) निवासी ब्रह्मपुरी , वकील बाबू (24) निवासी भट्टा बस्ती और एक महिला शमशाद (39) निवासी सुभाष चौक है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी कुछ दिनों पहले थाना इलाके में स्थित ममता होटल के मालिक मुरारी लाल को होटल मेें गलत काम होने की धमकी देकर पैसे वसूल रहे थे। पिछले दिनों इन्होने होटल मैनेजर से करीब तीस हजार रुपए लेकर गए थे। जिसके बाद फिर इन्होंने होटल जाकर धमकाकर रुपए की मांग की । जिसके चलते होटल मालिक ने पुलिस को सूचित कर दिया। जहां पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कुछ चैनल सहित अखबारों की आईडी बरामद की गई है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today