प्रदेश में भी 14 हजार से अधिक शेल कंपनियां संदेहास्पद व शेल कंपनियों की परिसंपतियाें की पहचान होगी-उद्योग मंत्री जयपुर, 28 दिसंबर। उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि राज्य में संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों की परिसंपतियाें की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए उद्योग विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए संबंधित विभागों को 15 दिवस में कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। श्री शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों देश में 2 लाख 24 हजार 734 संदेहास्पद एवं शेल कंपनियों को अभियान चलाकर चिन्हित कर अपंजीकृृत कर दिया हैं। इन कंपनियों की सूची केन्द्र सरकार की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार इनमें से 14 हजार से अधिक कंपनियां प्रदेश की भी है। श्री शेखावत ने बताया कि इन शेल कंपनियों की परिसंपतियां देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी हो सकती है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा अपंजीकृृत संदेहास्पद एवं शेल कंपनियां की परिसंपतियां पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, भूमि के संदर्भ में राजस्व विभाग, औद्योगिक भूमि के संदर्भ में उद्योग विभाग
letest news , politics , politico24x7.com , best news today