जयपुर | सोल कनेक्ट एक्सपीरियंस की ओर आज से सुबह 8:00 बजे जलेबी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी जी के मंदिर में शास्त्रीय संगीत एवं सुगम संगीत कार्यक्रम का आयोजित किया गया। नव वर्ष के आगम न पर संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सातवीं श्रंखला में पंडित हनुमान सहाय बनस्थली वाले का संगीत रसास्वादन होवा । पंडित जी ने सुबह के रागों द्वारा अ पनी प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम राग अहीर भैरव में "जागो जागो जागो अब प्यारे पंछी बन बोले जागे जन सारे" इसके पश्चात राग गुणकली में "चलत समीर सुगंध भोर में" राग विलाशखानी तोड़ी में "श्याम सुंदरा मुरली अधर धरा" आदी स्वयं की बनाई बंदिशे प्रस्तुत की। इसके पश्चात आपने बिंदु जी के भजन प्रस्तुत किए जिसमें "मन अब तो समझ लोराधेश्याम", "गजब का दावा है पापियों का अजीब ज़िद पर सम्हल रहे हैं" गी त "किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं पराया दर्द अपनाए उसे इंसान कहते हैं" कार्यक्रम के समापन की ओर ले जाते हुए मीरा जी का पद "जा मत जा मत जा जोग" एवं सूरदास जी का एक पद "छाड़ दे गल बईयां श्याम" राग
letest news , politics , politico24x7.com , best news today