डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में डॉ . अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राज . जयपुर संस्था प्रांगण में 14 अप्रेल 2017 को अनुसूचित जाति समाज की विभिन्न क्षेत्रो मे जैसे-साहित्य, शिक्षा, खेल,चिकित्सा सामाजिक, उद्यमिता, पत्रकारिता आदि मे विशेष उल्लेखनीय योगदान के आधार पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ‘‘भीम रत्न ‘‘ सम्मान एवं डॉ. अम्बेडकर सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। आवेदक अपना प्रोफाइल - ईमेल dramdkr@gmail.com पर भेज सकते है संपर्क सूत्र - टेलीफोन न. 0141-2711660 मोबाइल 9414780323, 9829546213 पर सम्पर्क कर सकते है ।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today