सीएम अखिलेश यादव की पत्नी 'डिंपल यादव की सुरक्षा' विपक्षियों के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है। इस मुद्दे को खराब कानून-व्यवस्था से जोड़कर बीजेपी और विपक्ष लगातार ह मले कर रही है। बीएसपी के प्रचार वाला नया पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डिंपल की सुरक्षा के लिए बहन जी की सरकार बनाने की बात कही गई है। डिंपल की सुरक्षा का मुद्दा एसपी की इलाहाबाद में हुई सभा के बाद से तूल पकड़ता जा रहा है। इलाहाबाद में डिंपल ने कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी थी कि अगर वह नहीं माने तो वे उनकी शिकायत भैया(अखिलेश) से करेंगी। जौनपुर में भी हंगामे के कारण उन्हें दिक्कत हो रही है और उनको डर लग रहा है ऐसा डिंपल यादव ने सभा में कहा | इलाहाबाद की सभा में एसपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद से बीजेपी लगातार इसे मुद्दा बना रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य हर सभा में इस पर चुटकी ले रहे है । उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी कहा है कि जब डिंपल यादव ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम महिलाओं की सुरक्षा कैसे हो | अब बीएसपी के प्रचार वाले नए पोस्टर ने अखिलेश सरकार पर और कड़ा हमला किया है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today