जयपुर। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर देर रात एक बस चालक को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस सवार करीब 26 यात्री घायल हो गए। बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायलों में से 2 को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार रात करीब 12.30 बजे मनोहरपुर टोल के पास एक होटल के पास पलट गयी। बस के पलट ने का कारण बस चालक को नींद की झपकी अाना बताया जा रहा है। दो किलोमीटर लम्बा लगा जाम हादसे में 26 यात्री घायल हो गए। घायलों में 24 का उपचार निम्स अस्पताल में किया जा रहा है जबकि दो का उपचार सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है। बस में करीब 54 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हादसे के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लम्बा जाम लग गया था। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर थाने पर खड़ा करवा कर यातायात को सुचारू करवाया।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today