नई दिल्ली . दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों की भिड़ंत के बाद अब श्रीराम कॉलेज की गुरमेहर कौर इस समय सोशल मीडिया बहस का विषय बनी हुई हैं| गुरमेहर कारगिल में शहीद हुए जवान की बेटी हैं. इस छात्रा ने सोशल मीडिया पर अभियान शुरू किया हुआ है. जिसका नाम है- ‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती.’ य ह अभियान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों की बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.. छात्रों के विवाद में अब देश के प्रसिद लोगो की प्रतिकिया आग में घी का काम करना शुरू कर दिया है | एक टीवी चेनल की बहस पर बीजेपी प्रवक्ता संबीत पात्रा ने कविता कृष्णन से भी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हे को लेकर बहस हो गई और मुद्दा श्री रामजस कोलेज से कश्मीर देश भक्ति तक पहुँच गया | इसके साथ ही गुरमेहर कौर को सोशल मिडिया पर लगातार धमकिय और अपशब्दों को सामना करना पड़ रहा है जिसे से वह परेशान है उन्हें जान से मारने और रेप तक की धमकिय सोशल मिडिया पर मिल चुकी है | क्या है मामला - करगिल में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर ने एक तख्ती पकड़ी हुई तस्वीर अपने फेसबुक पर प्रोफाइल पर लगाई हुई है. जिस पर लिखा ह
letest news , politics , politico24x7.com , best news today