नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने यहां 552 प्रोफेसर्स के पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं। इनमें से 153 प्रोफेसर और 399 एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। विवि ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2017 दी है। अधिक जानकारी के लिए विवि की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें। दिल्ली विवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पदों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता स्नातकोत्तर होनी जरुरी है। इच्छुक आवेदक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2017—18 में 552 पदों के लिए होने वाली भर्ती में 153 आचार्य और 399 सह आचार्य के लिए आवेदन मांगे हैं। महत्वपूर्ण तिथि व जानकारी संस्थान —दिल्ली विश्वविद्यालय पदनाम —प्रोफेसर आवेदन —आॅनलाइन प्रोफेसर —153 एसोसिएट प्रोफेसर— 399 शैक्षणिक योग्यता— स्नातकोत्तर उम्र —पद की जरुरत के मुताबिक। अायु सीमा — नियमानुसार छूट। वेतनमान —प्रोफेसर के लिए 37400—67000, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 10000—9000 ग्रेड पे नोट— वेतन 6ठें वेतन आयोग के अनुसार देय होंगे।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today