गोरखनाथ मंदिर विवाद - जयपुर | सांगानेर इंडिया गेट स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ मन्दिर में जे दी ए द्वारा तोड़फोड़ 27 फ़रवरी को की करवाई की गई थी , जिससे हिन्दू समाज के लोगो ने विरोध किया था , जिसके बाद प्रशासन ने मंदिर की तोड़ी गई दीवार को पुन: बनाने की बात कही थी , किन्तु आज दिनांक तक jda प्रशासन ने मंदिर की कोई सुध नहीं ली है जिसके कारन मंदिर के दलित पुजारी टूटे मंदिर में ही नवरात्रे कर रहे है | मंदिर पुजारी का कहना है की वह मंदिर पिछले 50 वर्षो से पूजा -पाठ करते आ रहे है , लेकिन मंदिर के पीछे जब से कॉमर्शियल काम्प्लेक्स बना है उसके उच्च जाती के मालिक को यह चाहते है की वह मंदिर को अन्यत्र ले जाए ताकि उनका कॉम्प्लेक्स का गेट मेन टोंक रोड आ जाये जिसके लिए वह मुझे लम्बे समय से मानसिक प्रताड़ित कर रहे है ,अभी कुछ दिन पहले भी मुझे पर अज्ञात लोगो ने मुझ पर हमला भी किया था जिसकी जानकारी में यहाँ के पुलिस प्रशासन को की थी लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं नहीं हुई है | क्या है पूरा मामला - एक नजर - भाजपा राज में तोड़े जा रहे है मंदिर - हिन्दू संगठनो ने किया विरोध सीतापुरा इंडिया गेट सांगानेर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today