वोट बैंक और राजनीती..............मायने कुछ ख़ास - जयपुर | राजस्थान में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार है लेकिन जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यलय में कुछ ख़ास नजारा देखने को मिलता है | देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सबका साथ -सबका विकास की बात करते है तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 36 की 36 कोमों के विकास और साथ की बात करती है | लेकिन जयपुर प्रदेश कार्यलय में स्थित अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन -जाति और ओ बी सी वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष को जो बैठने का स्थान दे रखा है वो कुछ विचलित करता है उसका कारण है प्रदेशाध्यक्ष जहाँ बैठते है उन कमरों में छत भी नहीं है मात्र टीन शेट्स ( चदर ) लगी हुई है उनमे बैठने वाले लोग भी ख़ास है जैस अनुसूचित जाति के प्रदेशाध्यक्ष प्रो (डॉ ) ओ पी मेहन्द्रा जी जो पूर्व विधायक रहे चुके हैऔर मुख्यमंत्री राजे के करीबी माने जाते है कई महत्पूर्ण पदों की जिमेदारी निभा चुके है | फिर भी उनके कार्य लय की यह स्थिति कुछ समझ से परे है र यही हाल अनुसूचित जन -जाति मोर्चा व् ओ बी सी के प्रदेशाध्यक्ष का है |अब यह देखना बड़ा दिलचस्प है आखिर उपरोक्त कार्यलय की स्थिति ऐसी क्यों है इ सके पीछे क्य
letest news , politics , politico24x7.com , best news today