भीलवाड़ा ,1 मई 2017 | राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के कृपापात्र और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के खासमखास माने जाते है भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल । इसीलिए उनको यूआईटी की बागडोर दी गई। जिले के उभरते हुए ब्राह्मण नेता है ,दशकों से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय है ।पूर्व में पंचायत राज संस्थाओं में चुने जा चुके है। खनन क्षेत्र में बड़ा नाम है । भाजपा की राजनीती के साथ साथ खनन व्यवसायी के रूप में भी उनका बड़ा नाम है । भीलवाड़ा जिले के ही शिवपुर गांव के निवासी एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति कन्हैया लाल बलाई ने भाजपा नेता गोपाल खंडेलवाल पर अपनी खान ( माईन्स ) हड़प जाने का आरोप लगाया है । अजा जजा एक्ट के विशिष्ठ न्यायाधीश ,भीलवाड़ा के समक्ष दायर एक वाद में कन्हैया लाल ने आरोप लगाया है कि होडा निवासी गोपाल खंडेलवाल ने नया नगर के ब्लॉक 1 में स्थित उसकी 60 ×30 मीटर क्षेत्रफल की एक माईन्स जो कि कन्हैया लाल बलाई की है ,उस पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है । दरअसल भाजपा नेता की भी एक खान दलित कन्हैया की खान से सटी हुई है ,इसलिए उसकी खान पर बीजेपी नेता की शुरू से नजर र
letest news , politics , politico24x7.com , best news today