अहमदाबाद | गुजरात के आनंद जिले में रविवार सुबह प्रात : चार बजे गरबा देखने को लेकर ऊंची जाति के पटेल समुदाय के लोगों ने एक 21 वर्षीय दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार , जयेश सोलंकी , और उसका चचेरा भाई प्रकाश सोलंकी और दो अन्य दलित व्यक्ति भदरनिया गांव में एक मंदिर के पास बने मकान के नजदीक बैठे हुए थे। तभी एक व्यक्ति ने उनकी जाति को लेकर अपशब्द कहे और अपमानजनक टिप्पणी की। उसका कहना था कि [caption id="attachment_2233" align="alignright" width="431"] s -google[/caption] । इस के साथ ही उसने कुछ और लोगों को भी वहां बुला लिया। ऊंची जाति के लोगों ने दलितों को पीटना शुरू कर दिया और इस बीच किसी ने जयेश का सिर दीवार में दे मारा। जयेश को करमसद के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या से संबंधित आइपीसी की विभिन्न धाराओं और अत्याचार रोकथाम अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। एससी-एसटी प्रकोष्ठ के पुलिस उपाधीक्षक एएम पटेल ने बताया कि य ह पूर्व नियोजित हमला नहीं लग रहा। गरम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today