आज फिर देश शर्मिदा है राजस्थान शर्मिदा है ............................................प्रशासन मौन ........आखिर क्यों चुरू | चुरू जिले के सातड़ा तहसील, थाना रतननगर में दलित युवक आसाराम मेघवाल को दिनेश उर्फ धनेश, श्रवण तथा अनिल उर्फ बन्टी नामक लोगों ने हैवानियत की हदे पार करते हुए ,दर्दनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया | आरोपी युवको ने 20 वर्षीय दलित युवक आसाराम मेघवाल को धोखे से अपने घर बुला कर लाठियों, सरियों और साइकिल की चैन से पीट पीटकर हत्या कर ,मृतक के हाथ पैर बांधकर उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया , हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है | गीगराज वर्मा ने बताया कि - गांव सातड़ा के आसाराम को गुरुवार शाम गांव के ही दिनेश उर्फ धनेश, श्रवण तथा अनिल उर्फ बन्टी ने अपने घर बुलाया. बाद में तीनों ने आसाराम को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया. तीनों ने मिलकर आसाराम के हाथ पैर तोड़ दिए और साइकिल की चैन से पूरे शरीर को उधेड़ दिया. वह चिल्ला ना सके इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. मारपीट कर उसे अधमरा करने के बाद में गांव की गली में ही पटक दिया जिसके बाद युवक की मौत हो गई दलित समाज ने खोल
letest news , politics , politico24x7.com , best news today