"नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनो - डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर " के कथन को साकार करते हुवे - भीम बिजनेस एक्सपो समय बड़ा परिवर्तनशील है डॉ बाबा साहब आंबेडकर के अथक प्रयास से आज बहुजन समाज सामाजिक रूप से सभी क्षेत्रो में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहा है और इसी का ख़ास नजारा ” भीम बिजनेस एक्सपो ” में देखने को मिल रहा है | जी हाँ हम बात कर रहे है जयपुर में आयोजित हो रहे ” भीम बिजनेस एक्सपो ” की जो 23 से 25 दिसम्बर 2017 तक जयपुर में आंबेडकर सर्किल यूथ होस्टल में आयोजित हो रहा है | यह बिजनेस एक्सपो दलित समाज के छोटे -बड़े उधमियो को एक नेटवर्किंग प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है जिसके माध्यम से सभी उधमी अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है | डॉ .बाबा साहब आंबेडकर जी ने सामाजिक रूप से हासिये पर पड़े दलित समाज को मुख्य धारा में लाने और सामाजिक ताने -बाने को व्यवस्थित करने हेतु भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की थी जिसके परिणाम स्वरूप आज दलित समाज अपने को सामाजिक रूप से मुख्यधारा में लाने हेतु प्रयासरत है इसमें ही अब भीम बिजनेस एक्सपो मुख्य भूमिका निभा रहा ह
letest news , politics , politico24x7.com , best news today