जयपुर |अंतर्राष्टीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर दलित महिला मंच राजस्थान व दलित अधिकार केंद्र जयपुर के संयुक्त तत्वधान में केंद्र कार्यलय जयपुर में अंतर्राष्टीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसके मुख्य वक्ता डॉ विद्या जैन ने कहा की आज आजादी के 68 वर्ष से अधिक समय हो गया है किन्तु महिलाओं की स्थिति आज भी चिंता जनक है और दलित महिलाओं की स्थिति तो और भी ख़राब है | महिलाओं को दया की आवश्यकता नही है | महिला ओं को बराबर की भागीदारी समानता व स्वतंत्रता ,निर्णय प्रक्रिया में सक्रीय भागीदारी की आवश्यकता है जब तक महिलाओं का हर स्तर पर हस्तक्षेप नहीं होगा तब तक महिलाये सशक्त व आत्मनिर्भर नहीं हो सकती | इसके साथ ही पी एल मीमरौठ - मुख्य कार्यकारी दलित अधिकार केंद्र जयपुर ने कहा की महिला ओं को समानता का अधिकार सम्मान पूर्वक मिले लेकिन दलित महिलाओं की स्थिति दलित और महिला होने के कारण दोहरे शोषण का शिकार हो रही है | इस अवसर पर " राजस्थान की 33 दलित महिलाओं के संघर्ष की गाथा " नामक पुस्तक का विमोचन किया गया |इन 33 दलित महिलाओं ने परिवार समाज .दबंग जाती के अत
letest news , politics , politico24x7.com , best news today