नई दिल्ली | मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही दलित और वंचित वर्ग के समुदाय और जातियो को निरंतर निशाना बनाया जा रहा है | राजनेतिक पार्टिया दलित समुदाय के लोगो को संविधान में वर्णित अधिकारों के नाम पर मात्र योजनओ का निर्माण तो कर दे ती है लेकिन जमीनी स्तर पर उन योजनाओं पर अमल नहीं होता | जिसके परिणाम स्वरूप आजादी के 7 दशक बाद भी दलित वर्ग सामाजिक हाशिय पर है और रोटी कपडा. शिक्षा .मकान स्वास्थ्य जैसी मुलभूत सेवाओं से वंचित है | बाबा साहब डॉ .अम्बेडकर ने भी कहा था की जब तक समाज अपने को राजनेतिक स्तर पर मजबूत नहीं करेगा तब तक समाज हाशिये पर रहेगा और मुख्यधारा से वंचित रहेगा यह कहना है - हेमंत खिंची { युवा और सामाजिक कार्यकर्त्ता } आगामी 2018 विधान सभा के लिए खटिक समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले खिंची ने कहा है कि सरकार दलितों और पिछड़ी जातियो के विकास के नाम पर मात्र आश्वासन देती है | राजस्थान आज दलितों पर हत्याचार के मामले में प्रथम स्थान पर आ गया है और राज्य सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है | जिससे दलितों में सरकार के प्रति नाराजगी है| लेकिन आगामी चुनाव ओं में
letest news , politics , politico24x7.com , best news today