जयपुर। आज सुबह की दो बडी घटनाओं ने जोधपुर शहर में सनसनी फैला दी। अपराध माफिया और अवैध वसूली में लिप्त गिरोह ने महज आधे घण्टें में दो थाना क्षेत्र में दहशत फैलाते हुए फायरिंग कर घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को पेट्रोल बम से उड़ा दिया। वारदात के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ समेत आला अधिकारी पड़ताल में जुट गए है। पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे से फूटेज निकलवाए है। जानकारी के मुताबिक सुबह साढे छह बजे शहर के प्रतापनगर की समन्वय कॉलोनी में दो बाइक पर आए चार जनों ने डॉक्टर सुनील चाण्डक के घर पर धावा बोलते हुए। बाइक को सड़क के बीच में खड़ी कर डॉक्टर के घर के सामने आ गए और तीन जनों ने रिवाल्वर व देशी कट्टे से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पेट्रोल बम से आग लगा दी अलसुबह गोलिया चलने से कॉलोनी के लोग दहशत में आ गए और करीब एक आधे घण्टें तक घरों में दुबके रहे। घटना के बाद डॉक्टर के परिजनों ने पुलिस कंट्रोलरूम पर सूचना दी। पुलिस सक्रिय होती उससे पहले ही शास्त्रीनगर इलाके में जैन ट्रेवल्स कंपनी के मालिक मनीष जैन के घर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए घर के बाहर खड़ी उसकी लग्
letest news , politics , politico24x7.com , best news today